मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

‘पैर की उंगली काटने को तैयार…’ भारत-इंग्लैंड टेस्ट से पहले स्टार खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

On: June 6, 2025 11:36 AM
Follow Us:
---Advertisement---

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और इसमें इंग्लैंड का एक ऐसा खिलाड़ी खेलता हुआ दिखेगा, जिसका कुछ समय पहले तक इस सीरीज में हिस्सा लेना मुश्किल नजर आ रहा था. यही वो वक्त था, जब इस खिलाड़ी ने चौंकाने वाला फैसला लेने का मन बना लिया था.

भारत और इंग्लैंड के बीच एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट का कड़ा एक्शन शुरू होने जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे एडिशन की शुरुआत 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज से होने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस बार कई बडे़ नाम नहीं खेलेंगे, जिसकी अपनी-अपनी वजहें हैं. मगर इस सीरीज में एक ऐसा खिलाड़ी खेलने वाला है, जो कुछ वक्त पहले तक खुद को ही दर्द देना चाहता था. ये खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स.

इंग्लैंड ने गुरुवार 5 जून को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया. इस स्क्वॉड में कार्स को भी शामिल किया गया है, जो इंग्लैंड की अनुभवहीन तेज गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाएंगे. हालांकि कुछ हफ्तों पहले तक कार्स का इस सीरीज में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा था. उन्हें फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोट लग गई थी, जिसके चलते वो उस टूर्नामेंट से और फिर पूरे IPL 2025 से बाहर हो गए थे.

करियर के लिए उठाने वाले थे बड़ा कदम

कार्स का टेस्ट सीरीज में खेल पाना मुश्किल लग रहा था लेकिन अब वो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और हाल ही में मैदान पर लौटे हैं. मगर उनके लिए ये वापसी आसान नहीं रही क्योंकि एक वक्त वो अपने पैर की दूसरी उंगली काटने को भी तैयार थे. असल में बॉलिंग के दौरान कार्स के बाएं पैर की दूसरी उंगली में कई बार चोट लग चुकी थी, जिसके चलते वो बार-बार बाहर हो रहे थे.

BBC ने कार्स के हवाले से बताया कि करियर को बचाने के लिए वो ये उंगली काटने को तैयार थे. कार्स ने खुलासा किया, “एक वक्त ऐसा भी आया, जब बेड पर जाते हुए मैं असल में ऐसा करने की सोच रहा था. मैं सोच रहा था कि इससे छुटकारा पा ही लूं. मगर फिर मेडिकल स्टाफ ने बताया कि मुझे संतुलन बनाए रखने के लिए इसकी जरूरत होगी, इसलिए ये विकल्प पूरी तरह से हटाना पड़ा.”

इंग्लैंड की बॉलिंग की अहम कड़ी हैं कार्स

कार्स को बाद में सलाह दी गई कि पर्याप्त आराम से ही ये ठीक हो सकता है. 29 साल के कार्स अगर ऐसी किसी सर्जरी से गुजरते तो उनका इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में खेल पाना भी मुश्किल हो सकता था. हालांकि फिलहाल वो फिट होकर लौट चुके हैं. कार्स ने पिछले साल ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अभी तक 5 मैच में 19.85 की बेहतरीन औसत से 27 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 24 वनडे में 28 विकेट और 8 टी20 में 15 विकेट झटक चुके हैं.

Dibyendu Hudati

मैं दिव्येंदु हुदती हूँ, पिछले पाँच वर्षों से मैं पेशेवर रूप से समाचार-आधारित सामग्री लिखने के लिए समर्पित हूँ। मेरा उद्देश्य पाठकों तक सरल, विश्वसनीय और सूचना-आधारित लेखन पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment