मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास में लगाया ‘सिंदूर’ का पौधा, बताया- किसने दिया यह तोहफा

On: June 7, 2025 6:40 AM
Follow Us:
---Advertisement---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास में सिंदूर का पौधा लगाने के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्हें यह पौधा गुजरात दौरे पर कच्छ की वीरांगनाओं ने भेंट किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह अपने बयानों से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री आवास में एक पेड़ लगाने के बाद सुर्खियों में हैं। दरअसल,पीएम नरेंद्र मोदी आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री आवास में सिंदूर का पौधा लगाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर अपनी फोटो भी पोस्ट की है।

फोटो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि 1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उस पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है। यह पौधा हमारे देश की नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।

पीएम मोदी 10 दिन पहले गुजरात के दौरे पर गए थे

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिन पहले गुजरात के दौरे पर गए थे। पीएम मोदी ने दाहोद में एक जनसभा को संबोधित भी किया था। वहां, उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा था कि अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना भी तय हो जाता है। अब आज प्रधानमंत्री आवास में सिंदूर का पौधा लगाकर उन्होंने नया संदेश दे दिया।

सिंदूर का पौधा कैसा होता है?

सिंदूर के पौधा का वैज्ञानिक नाम Bixa orellana है। यह एक औषधीय के साथ-साथ रंग देने वाला पौधा होता है। इस पौधे का अंग्रेजी में Kamila Tree भी कहा जाता है। इसके पौधे में लाल कलर के फल उगते हैं, जिसका इस्तेमाल कर पाउडर और लिक्विड फॉर्म में सिंदूर या लिपस्टिक तैयार की जाती है।

Dibyendu Hudati

मैं दिव्येंदु हुदती हूँ, पिछले पाँच वर्षों से मैं पेशेवर रूप से समाचार-आधारित सामग्री लिखने के लिए समर्पित हूँ। मेरा उद्देश्य पाठकों तक सरल, विश्वसनीय और सूचना-आधारित लेखन पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment