सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने और ‘संगठन सृजन’ के लिए राहुल गांधी आए थे, लेकिन उन्होंने अपने और अपनी पार्टी के संस्कारों का अमर्यादित…
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्हें जमकर घेरा. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी संगठन सृजन से पहले अ…
मंगलवार को राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘अमर्यादित भाषा’ में बयान दिया था. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने और ‘संगठन सृजन’ के लिए राहुल गांधी आए थे, लेकिन उन्होंने अपने और अपनी पार्टी के संस्कारों का अमर्यादित परिचय दिया.
CM यादव ने राहुल गांधी के जूते पहनकर पुष्पांजलि अर्पित करने पर कटाक्ष करते हुए कहा, “वे कैसे बताएंगे कि भारतीय संस्कृति और संस्कार क्या हैं? अपने से बड़ों को पुष्पांजलि अर्पित करते समय जूते उतारे जाते हैं, विनम्रता से प्रणाम किया जाता है, फूल फेंके नहीं जाते. उसी तरह भाषा पर भी संयम रखना पड़ता है. यही कारण है कि जनता कांग्रेस को पसंद नहीं करती.”
CM मोहन यादव ने कहा, “बड़े दुर्भाग्य की बात है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मर्यादा छोड़कर जिस भाव से बोलते हैं, वह न केवल उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि देश की संस्कृति के विरुद्ध है. पहले अपनी दादी को जूते पहनकर फूल फेंककर श्रद्धांजलि दी, और अब प्रधानमंत्री के लिए उन्होंने जो शब्द बोले और जिस तरह ट्रंप का जिक्र किया, वह उनका हल्कापन दर्शाता है. मैं कठोर शब्दों में इसकी निंदा करता हूं. हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने जो प्रगति देखी है और सेना ने जिस तरह पाकिस्तान को जवाब दिया, उसे पूरी दुनिया मानती है. लेकिन राहुल गांधी नादानी भरे बयान देकर नेता प्रतिपक्ष के गरिमापूर्ण पद की मर्यादा को ताक पर रख रहे हैं.”