मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

51 की उम्र में बैकलेस ड्रेस पहनकर Malaika Arora ने ढाया कहर, वायरल तस्वीरें देख लोगों ने कहा-‘सफाई के बाद ग्लव्स उतारना…’

On: June 6, 2025 2:47 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट में रेड कार्पेट पर शामिल हुई थी। इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने बैकलेस गाउन कैरी किया था, जिसमें वो काफी प्यारी लग रही थी, लेकिन कुछ फैंस उन्हें इस लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 51 साल की उम्र में भी अपने बेस्ट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा एक इवेंट में रेड कार्पेट पर शामिल हुई थी। इस दौरान बैकलेस गाउन पहनकर एक्ट्रेस काफी बोल्ड लग रही थी। एक्ट्रेस का ये फैशन लुक किसी को भा रहा था, तो कोई उन्हें ट्रोल भी कर रहा था। इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने लंबे ब्लैक ग्लव्स भी पहने थे।

मलाइका अरोड़ा स्लीक हेयर बन बनाकर काफी सुंदर लग रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने उनका गाउन देखकर उन्हें ट्रोल किया। एक ने कहा-“ये क्या मलाइका आप बेडशीट पहनकर आई हैं क्या?” दूसरे ने लिखा-“कुछ ऐसे कपड़े बनाओ जो कम से कम ठीक दिखें। हर समय सिर्फ बॉडी दिखाना नहीं।” तीसरे ने लिखा-“अच्छी बेडशीट है लोल।” चौथे ने लिखा-“सफाई के बाद ग्लव्स उतारना भूल गई क्या…”

इतने ट्रोलिंग के बाद भी मलाइका अरोड़ा इस उम्र में भी काफी ज्यादा कॉंफिडेंट लगीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने भर-भरकर के पोज दिए। बता दें ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी मलाइका अरोड़ा ट्रोलिंग का शिकार हो चुकीं हैं। एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया था कि उन्हें इस तरह की ट्रोलिंग से आदत हो गई हैं और जब तक कोई उनके किसी करीबी को निशाना बनाकर अपनी सीमा पार नहीं करता, तब तक वह ट्रोल्स से नहीं उलझतीं हैं।

कब हुआ था एक्ट्रेस का तलाक

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 12 दिसंबर 1998 में लव मैरिज की थी और 19 साल बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था। मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद साल 2023 में अरबाज ने शूरा खान से शादी कर ली थी। वही अरबाज और शूरा अब माता-पिता बनने वाले हैं।

Dibyendu Hudati

मैं दिव्येंदु हुदती हूँ, पिछले पाँच वर्षों से मैं पेशेवर रूप से समाचार-आधारित सामग्री लिखने के लिए समर्पित हूँ। मेरा उद्देश्य पाठकों तक सरल, विश्वसनीय और सूचना-आधारित लेखन पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment