मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

जवानी में इन 7 मर्दों की दीवानी थीं दीपिका… रणवीर के साथ 7 फेरे लेने के बाद 12 साल के ब्वॉयफ्रेंड से कर लिया था ब्रेकअप

On: June 6, 2025 2:47 PM
Follow Us:
---Advertisement---

कलाकार मुजम्मिल इब्राहिम ने ये खुलासा करके लोगों को चौंका दिया है कि वो कभी दीपिका पादुकोण के बॉयफ्रेंड हुआ करते थे। मुजम्मिल के खुलासे के बाद दीपिका पादुकोण के अफेयर्स फिर से चर्चा में आ गए हैं। आइए आपको दीपिका पादुकोण की डेटिंग हिस्ट्री से रूबरू करते हैं…

Muzammil Ibrahim थे दीपिका पादुकोण के 1st बॉयफ्रेंड, इन 7 मर्दों के दिलों पर भी हसीना ने किया था राज

बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण का नाम की हीरोज के साथ जुड़ा। इनमें से कुछ के साथ वो सीरियस रिलेशनशिप में भी थीं। कुछ के नाम लोग जानते हैं तो कुछ के नाम लोग भूल से गए हैं लेकिन इतना सबको पता है कि अदाकारा की डेटिंग हिस्ट्री काफी लम्बी है। इस हिस्ट्री का एक दबा हुआ पन्ना अचानक से लोगों के सामने आ गया है। एक्टर मजम्मिल इब्राहिम ने अपने ताजा इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने भी कभी दीपिका पादुकोण को डेट किया था। आइए आपको उन मर्दों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अदाकारा दीपिका पादुकोण के दिल पर राज किया है।

मुंबई पहुंचते ही दीपिका पादुकोम को हुई Muzammil Ibrahim से मोहब्बत

मुजम्मिल इब्राहिम ने अपने ताजा इंटरव्यू में बताया है कि जब दीपिका पादुकोण मुंबई में नई-नई आई थीं तब दोनों की मुलाकात हुई थी। मुलाकातों का ये दौर काफी लम्बा था, जिसके बाद ये रिलेशनशिप में आ गए। मुजम्मिल और दीपिका ने लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर इनके रास्ते अलग हो गए। मुजम्मिल ने बताया है कि रणवीर संग शादी करने से पहले तक वो दीपिका के टच में थे लेकिन अब दोनों की बात नहीं होती है।

Upen Patel संग बहुत लम्बा नहीं चला Deepika Padukone का अफेयर

बहुत कम लोगों को पता है कि दीपिका पादुकोण और उपेन पटेल कभी रिश्ते में थे। इन दोनों का रिश्ता बहुत कम दिनों तक ही चल पाया लेकिन इन्होंने अच्छा वक्त बिताया था।

Nihar Pandya के लिए भी धड़का था दीपिका पादुकोण का दिल

उपेन पटेल से अलग होने के बाद निहार पांड्या के सात दीपिका पादुकोण रिलेशनशिप में आई थीं। निहार के सात भी दीपिका का रिश्ता बहुत लम्बा नहीं चला और इनके रास्ते अलग हो गए।

MS Dhoni के साथ भी एक वक्त जुड़ा था दीपिका पादुकोण का नाम

अदाकारा दीपिका पादुकोण का नाम एक वक्त धोनी के साथ भी जुड़ा था। ऐसे कई अवॉर्ड शोज आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे, जिनमें एंकर धोनी को दीपिका का नाम लेकर चिढ़ाते दिखाई देंगे। हालांकि धोनी ने कभी भी इस रिश्ते को मीडिया में नहीं उछाला।

Yuvraj Singh के लिए तो दीवानी हो गई थीं दीपिका पादुकोण

अदाकारा दीपिका पादुकोण एक वक्त युवराज सिंह के लिए दीवानी थीं। ऐसा बताया जाता है कि युवराज से मिलने के लिए दीपिका एक दफा अचानक विदेश पहुुंच गई थीं, जिससे क्रिकेटर को काफी गुस्सा आया था। इसके बाद युवराज ने दीपिका से नाता तोड़ने का फैसला ले लिया।

सिद्धार्थ माल्या को भी डेट कर चुकी हैं दीपिका पादुकोण

अदाकारा दीपिका पादुकोण ने एक वक्त सिद्धार्थ माल्या को भी डेट किया था। आईपीएल के दौरान इनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुआ करती थीं। सिद्धार्थ माल्या के साथ भी ज्यादा लम्बा रिश्ता न निभा।

Ranbir Singh संग ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई दीपिका पादुकोण

अदाकारा दीपिका पादुकोण को एक वक्त रणबीर सिंह से तगड़ी मोहब्बत हो गई थी। दीपिका तब तक स्टार बन चुकी थीं और उन्हें लगता था कि रणबीर कपूर उनसे शादी करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कैटरीना कैफ के लिए रणबीर ने दीपिका को छोड़ दिया।

आखिर में दीपिका पादुकोण ने बसाया Ranveer Singh संग घर

कई सारे फेल्ड रिलेशनशिप में रहने के बाद दीपिका पादुकोण ने आखिरकार रणवीर सिंह के साथ घर बसाया। रामलीला से शुरू हुई इनकी लवस्टोरी शादी के मंडप पर जा पहुंची और अब दोनों दुआ नाम की प्यारी सी बेटी के माता-पिता हैं।

Dibyendu Hudati

मैं दिव्येंदु हुदती हूँ, पिछले पाँच वर्षों से मैं पेशेवर रूप से समाचार-आधारित सामग्री लिखने के लिए समर्पित हूँ। मेरा उद्देश्य पाठकों तक सरल, विश्वसनीय और सूचना-आधारित लेखन पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment